पलामूः जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा से बरामद नरकंकाल की डीएनए जांच की जाएगी. बरामद नरकंकाल गांव से ही लापता 12 वर्षीय बच्ची की बताई जा रही है. बच्ची होली के दिन से ही लापता थी. मंगलवार की शाम पुलिस ने चैनपुर थाना क्षेत्र के खुरा से एक नरकंकाल बरामद किया था. पुलिस ने बाद में शव को कब्जे में लेकर फौरेंसिक जांच और डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया. एसडीपीओ संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.
चैनपुर से बरामद नरकंकाल की होगी डीएनए जांच, लापता नाबालिग बच्ची का बताया जा रहा कंकाल - पलामू के चैनपुर में नर कंकाल बरामद
पलामू के चैनपुर से बरामद नरकंकाल की डीएनए जांच होगी. पुलिस प्रशासन को शक है कि यह नरकंकाल लापता नाबालिग बच्ची का है जो होली के दिन से गायब है. बच्ची के अलावा गांव का एक और व्यक्ति गायब है जिसकी तालाश जारी है.
चैनपुर थाना
होली के दिन से ही लापता थी नाबालिग, एक परिचित भी है गायब
होली के दिन से ही खुरा गांव से एक नाबालिग बच्ची लापता हुई थी. नरकंकाल के पास बरामद कपड़े के आधार पर बच्ची की पहचान की गई है. परिजनों ने मामले में किसी पर शक जाहिर नहीं किया है. जिस दिन से लड़की गायब हुई थी उसी दिन से गांव का एक व्यक्ति भी लापता है. व्यक्ति बिहार के औरंगाबाद के देव का रहने वाला है. पुलिस उसे भी तलाश कर रही है.