झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM School of Excellence: पलामू में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के एंट्रेंस एग्जाम में गड़बड़ी, प्रिंसिपल पर एफआईआर की तैयारी - ईटीवी भारत न्यूज

पलामू में स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के एंट्रेंस एग्जाम में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच में कई बातों का खुलासा हुआ है. इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा दो प्रिंसिपल पर एफआईआर की तैयारी की जा रही है.

Disturbances in entrance exam of CM School of Excellence in Palamu
डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 3, 2023, 9:25 PM IST

पलामूः सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के नामांकन में लिए एंट्रेंस एग्जाम में गड़बड़ी को पकड़ा गया है. वैसे छात्र जिनका परीक्षा में 15 नंबर आया था उन्हें 75 नंबर दिया गया है जबकि 30 नंबर लाने वाले छात्रों को 80 नंबर दिया. इस खुलासे के बाद परीक्षा परिणाम को रद्द कर दिया गया था अब दोबारा परीक्षा ली गई है. अब पूरे मामले में आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ एफआईर की तैयारी की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- लालफीताशाही ने उड़ा दी हेमंत के सपनों की बुनियाद, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नहीं है एक्सीलेंट, अभिभावकों के आरोप- खतरे में छात्रों की जान

पलामू में जिला स्कूल और केजी गर्ल्स हाई स्कूल का चयन सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में चयन किया गया था. 30 मई को एंट्रेंस एग्जाम लिया गया था. नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा के बाद जारी परिणाम को लेकर कई अभिभावकों ने जिला प्रशासन से शिकायत की. शिकायत मिलने के बाद पलामू डीसी ए दोड्डे ने जांच के आदेश दिये. इस मामले की जांच में कई गड़बड़ियों को पकड़ा गया, जिसके बाद नामांकन की प्रक्रिया को रद्द कर दी गई. रविवार को नामांकन के लिए दोबारा परीक्षा ली गई.

इससे पहले पलामू के डीडीसी ने एंट्रेंस एग्जाम गड़बड़ियों को लेकर जांच की थी. इस जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि जिला स्कूल और केजी स्कूल के प्रिंसिपल के द्वारा लापरवाही बरती गई है और गड़बड़ी की गयी है. जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि दर्जनों छात्रों के अंक को बढ़ा दिया गया है ताकि उनका नामांकन हो सके. गड़बड़ी पकड़े जाने के बाद दोनों स्कूलों के प्रिंसिपल को तत्काल पर पर प्रभाव से पद से हटा दिया गया है. वहीं जांच में दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक को निर्देशित किया गया है. प्रशासनिक जांच में आर्थिक संलिप्तता भी पायी गई है. जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि आरोपी प्रिंसिपल को हटा दिया गया है, मामले में आगे की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details