झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चुनाव को लेकर चौकस हुआ जिला प्रशासन, दूसरे राज्यों और जिला से आने जाने वाले वाहनों की हो रही सघन जांच - चुनाव को लेकर जिला प्रशासन रेस

झारखंड में मतदान के मद्देनजर जिला प्रशासन पूरी तरह रेस हो गया है. पलामू से सटे जितने भी जिला हैं उन जगहों के चेकपोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. चुनाव के दौरान किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए प्रशासन चौकस हो गया है.

सघन चेकिंग अभियान

By

Published : Nov 7, 2019, 2:39 PM IST

पाकुड़: निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन रेस हो गया है. जिले के वैसे 10 दूसरे राज्य से सटे सीमाओं पर चेक पोस्ट तैयार कर लिया गया है, जहां दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी दूसरे राज्य से पाकुड़ में प्रवेश करने वाले वाहनों की सघन जांच कर रहे हैं.

देखें पूरी खबर

बनाए गए चेक पोस्ट पर वाहनों के साथ-साथ उस पर सवार यात्रियों के बैग और सामानों की भी जांच की जा रही है. जांच के दौरान यह जानने और पता लगाने की कोशिश की जा रही है, कि कहीं चुनाव को प्रभावित करने के लिए धनराशि, हथियार, विस्फोटक सामग्री तो नहीं लाए जा रहे हैं. जिला प्रशासन ने विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर जिन सीमावर्ती क्षेत्रों पर चेक पोस्ट बनाया है, उनमें से मालपहाड़ी राजग्राम, धरमपुर लिट्टीपाड़ा, हिरणपुर कोटलपोखर, अमरापारा दुमका, पाकुड़ बरहरवा, गुमामोड़ महेशपुर, सोनारपाड़ा, राधानगर आदि स्थानों पर चेकपोस्ट शामिल हैं.

इसे भी पढे़ं:-जॉब से निकाले जाने के बाद उसी कंपनी को बनाया निशाना, कई कीमती समानों पर किया हाथ साफ

जिन स्थानों में चेकपोस्ट को तैयार किया गया है, उन क्षेत्र में पाकुड़ जिले से सटे दुमका, साहिबगंज और गोड्डा जिला का सीमावर्ती इलाका पड़ता है. पश्चिम बंगाल राज्य के वीरभूम और मुर्शिदाबाद जिला भी इसी सीमा से सटा हुआ है. पहले भी इन रास्तों से अवैध विस्फोटक का कारोबार चलता था और पुलिस के हत्थे कई कारोबारी और अपराधी हैं, जिस कारण इन इलाकों में बनाए गए चेकपोस्ट पर पुलिस की चौकसी बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details