पलामू: कांग्रेस की सांगठनिक बैठक में सुखाड़ से जूझ रहे किसानों को आपदा राहत के पैसे दिलाने की बात कही गई है. झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख कांग्रेस कोटे से हैं. झारखंड में सुखाड़ से जूझ रहे किसानों को आपदा राहत के तहत किसानों को पैसे दिए जाने थे, लेकिन अधिकांश किसानों को राशि नहीं मिली है. कांग्रेसी मंत्री को किसानों को पैसे दिलाने को कहा गया है. यह बात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने पलामू में कही है.
सुखाड़ राहत के पैसे देने का मंत्री ने किया था वादा, कांग्रेस की बैठक में उठा मामला, राजेश ठाकुर ने की समीक्षा - किसानों को सुखाड़ राहत राशि
सोमवार को पलामू में कांग्रेस की प्रमंडलस्तरीय बैठक हुई. इस दौरान संगठन की मजबूती के साथ-साथ किसानों को सुखाड़ राहत की राशि दिलाने पर जोर दिया गया.
राजेश ठाकुर ने कहा है कि मंत्री ने तकनीकी अड़चनों का हवाला देते हुए भुगतान में देरी की बात कही थी साथ ही वादा किया है कि जल्दी अड़चनों को दूर कर किसानों के खातों में आपदा राहत के पैसे को भेजे जाएंगे. राजेश ठाकुर ने कहा कि यह प्राकृतिक आपदा वाला वक्त है. वह सरकार में है जिम्मेवारी को उठा रहे हैं. सरकार की बारिश के हालात पर नजर है.
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पलामू में सोमवार को पार्टी की सांगठनिक समीक्षा बैठक कर रहे थे. इस दौरान राजेश ठाकुर ने कांग्रेस की एक-एक प्रखंड अध्यक्षों से बातचीत की और पार्टी की स्थिति के बारे में जानकारी ली. इस दौरान पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, पार्टी के जिला अध्यक्ष जैश रंजन पाठक उर्फ बिट्टू पाठक समेत तीनों जिला के कार्यकर्ता मौजूद थे.
राजेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत कर रही है. पहली बार प्रखंड अध्यक्षों से बातचीत की जा रही है. राजेश ठाकुर ने कहा कि राज्य के सभी प्रमंडलों में कांग्रेस की बैठक होगी. यह देखा जा रहा है कि पार्टी के कार्यकर्ता मजबूती के लिए कितना सक्रिय हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी सभी सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही है और संगठन को मजबूत किया जा रहा है. इंडिया गठबंधन के तहत सभी एकजुट हुए हैं जिसकी जितनी संगठन मजबूत रहेगी वह उतने सीटों पर चुनाव लड़ेगा. चुनाव जीतने के लिए गठबंधन लड़ेगा, आलाकमान सीटों के बंटवारे को लेकर निर्णय लेगा.