झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

छह घंटे में रेलवे ने तैयार किया अंडर पास, डालटनगंज और गढ़वा रोड के बीच बनेंगे 13 अंडर पास

पलामू में धनबाद रेल डिवीजन ने सिर्फ छह घंटे में दो अंडर पास तैयार कर दिया. इस दौरान धनबाद रेल डिवीजन के डीआरएम एके मिश्रा समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद रहे. निर्माण का काम सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ और एक बजे तक काम पूरा हो गया.

Dhanbad Rail Division prepares two under passes in six hours at Palamu
रेलवे ने तैयार किया अंडर पास

By

Published : Dec 14, 2019, 7:51 PM IST

पलामू: जिले में धनबाद रेल डिवीजन ने महज छह घंटे के अंदर दो अंडर पास तैयार किया. सीआईसी सेक्शन के डालटनगंज और गढ़वा रोड स्टेशन के बीच दो अंडर पास बनाया गया. इस दौरान धनबाद रेल डिवीजन के डीआरएम एके मिश्रा समेत कई टॉप अधिकारी मौजूद है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने की BJP की तारीफ, कहा- 65 प्लस का लक्ष्य होगा पूरा

गढ़वा रोड और बरकाकाना के बीच तीसरी रेल लाइन का काम चल रहा है. इसी क्रम में सिंगरा और गाड़ी गांव में दो अंडर पास तैयार किया गया. अंडर पास का निर्माण काम सुबह 7.30 बजे से शुरू हुआ और एक बजे तक काम पूरा हो गया. अंडर पास बनाने के लिए रेलवे ने बड़ी-बड़ी मशीनों को लगाया था.

जानकारी के अनुसार अंडर पास बनाने के लिए छह घंटे तक रेलवे का परिचालन बाधित था, जिस कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कई ट्रेन काफी देर से चली जबकि कई पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया था. वाराणसी बरकाकाना पैसेंजर ट्रेन को रद्द कर दिया गया था. डीआरएम एके मिश्रा ने बताया कि छह घंटे के अंडर पास तैयार किया गया, जिसके लिए रेलकर्मियों ने काफी मेहनत किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details