झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः पर्यटक स्थल के रूप में विकसित होगा देवी धाम, एसडीओ ने किया निरीक्षण - पलामू में एसडीओ ने देवी धाम का निरीक्षण

पलामू के हैदरनगर के प्रसिद्ध देवी धाम परिसर में निर्मित फेवर ब्लाॅक फर्श का विधायक कमलेश कुमार सिंह ने उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि देवीधाम हैदरनगर को आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. बाद में एसडीओ ने देवी धाम का निरीक्षण कर सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी.

devi dham will be developed as a tourist place in palamu
उद्घाटन करते विधायक

By

Published : Oct 20, 2020, 7:52 AM IST

पलामूः जिले के अंतर्गत हैदरनगर के प्रसिद्ध देवी धाम परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से निर्मित कराए गए फेवर ब्लाॅक फर्श, विधायक कोटा से निर्मित नाली निर्माण समेत विभिन्न सुदरीकरण कार्यों का विधायक कमलेश कुमार सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. 21,669 वर्ग फिट में फेवर ब्लाॅक निर्मित फर्श की लागत 20.48 लाख रुपये है. इससे पहले उन्होंने मां देवी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.

एसडीओ ने किया निरीक्षण

उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि देवीधाम हैदरनगर को आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में देवी धाम को पर्यटक स्थल के रूप में मान्यता दिलाने का काम किया था, तब से अब तक बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न राज्यों के अलावा राज्य के कोने कोने से लोग आते हैं. उन्हें ठहरने समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही विधायक कोटा की राशि से परिसर में पांच हाई मास्ट के अलावा परिसर में विभिन्न स्थानों पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसे एक बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर आम लोगों के पर्यटन के लायक बनाया जाएगा.


समिति के सचिव ने पुलिस पर लगाया आरोप
मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव अशरेश सिंह ने विधायक कमलेश कुमार सिंह से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर श्रद्धालुओं से पैसा उगाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को परिसर में रहने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे रोका नहीं गया तो वह देवी धाम प्रबंध समिति से इस्तीफा दे देंगे. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों की इस हरकत पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सुधार नहीं हुआ तो वह इस मामले पर राज्य के डीजीपी से बात करेंगे.

मंदिर तंबू लगाने की नहीं इजाजत
हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कमलेश्वर नारायण ने प्रसिद्ध देवी धाम में शारदीय नवरात्रि के मौके पर पूजा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने देवी धाम प्रबंध समिति के पदाधिकारियों से सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में किसी को रूकने और तंबू लगाने की इजाजत नहीं होगी. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों के मुताबिक मंदिर में सिर्फ पूजा और दर्शन की इजाजत है.

ये भी पढ़े-अंतिम चयनित से अधिक अंक आने के बाद भी नहीं मिली नौकरी, हाई कोर्ट ने याचिका किया खारिज

उन्होंने कहा कि मुख्य पथ और द्वार से 50 से अधिक श्रद्धालुओं को एक साथ प्रवेश नहीं कराएं. इसके साथ ही उन्हें हर हाल में मां भगवती के मुख्य पट्ट पर जाने से पूर्व सामाजिक दूरी का पालन और मास्क का प्रयोग करना होगा. उन्होंने समिति से शाम सात बजे संध्या आरती के बाद मंदिर प्रागंण से सभी श्रद्धालुओं को बाहर निकले जाने की कहने की भी बात कही. इसके प्रति बीडीओ राहुल देव को पैनी नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details