पलामूः जिले के अंतर्गत हैदरनगर के प्रसिद्ध देवी धाम परिसर में पर्यटन विभाग की ओर से निर्मित कराए गए फेवर ब्लाॅक फर्श, विधायक कोटा से निर्मित नाली निर्माण समेत विभिन्न सुदरीकरण कार्यों का विधायक कमलेश कुमार सिंह ने फीता काट कर उद्घाटन किया. 21,669 वर्ग फिट में फेवर ब्लाॅक निर्मित फर्श की लागत 20.48 लाख रुपये है. इससे पहले उन्होंने मां देवी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की.
उद्घाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि देवीधाम हैदरनगर को आकर्षक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में देवी धाम को पर्यटक स्थल के रूप में मान्यता दिलाने का काम किया था, तब से अब तक बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं. उन्होंने कहा कि यहां विभिन्न राज्यों के अलावा राज्य के कोने कोने से लोग आते हैं. उन्हें ठहरने समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. उन्होंने कहा कि जल्द ही विधायक कोटा की राशि से परिसर में पांच हाई मास्ट के अलावा परिसर में विभिन्न स्थानों पर बैठने की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि इसे एक बेहतर पर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर आम लोगों के पर्यटन के लायक बनाया जाएगा.
समिति के सचिव ने पुलिस पर लगाया आरोप
मंदिर प्रबंधन समिति के सचिव अशरेश सिंह ने विधायक कमलेश कुमार सिंह से सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों पर श्रद्धालुओं से पैसा उगाही का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि आने वाले श्रद्धालुओं को परिसर में रहने की इजाजत नहीं है. उन्होंने कहा कि इसे रोका नहीं गया तो वह देवी धाम प्रबंध समिति से इस्तीफा दे देंगे. विधायक कमलेश कुमार सिंह ने पुलिसकर्मियों की इस हरकत पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सुधार नहीं हुआ तो वह इस मामले पर राज्य के डीजीपी से बात करेंगे.