पलामूः माओवादी बंद के बीच नक्सलियों के गढ़ में जिले के स्वास्थ्य उपनिदेशक अति नक्सल प्रभावित और पिछड़े इलाके में पहुंचे. माओवादियों ने दो दिन की बंद की घोषणा की है. बंद के दौरान आरडीडीएच ने लोगों को कोविड-19 के प्रति जागरूक किया. इस दौरान कोविड-19 के वैक्सीनेशन का स्पेशल ड्राइव शुरू किया गया. पलामू, लातेहार और गढ़वा के कई ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन दी जा रही है.
पलामू स्वास्थ्य उपनिदेशक ने अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा, कोविड के प्रति किया जागरूक
माओवादी बंद के बीच नक्सलियों के गढ़ में जिले के स्वास्थ्य उपनिदेशक अति नक्सल प्रभावित और पिछड़े इलाके में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लोगों को कोविड के प्रति जागरूक किया. इसके साथ ही कोविड वैक्सीन की जानकारी दी.
इसे भी पढ़ें-किसानों का भारत बंद आज, भाकपा माओवादी कर रहे आंदोलन का समर्थन, झारखंड पुलिस अलर्ट
पलामू स्वास्थ्य उपनिदेशक(आरडीडीएच) डॉ जॉन एफ कैनेडी गुरुवार को लातेहार के अतिनक्सल प्रभावित इलाका बरवाडीह के लाभर, केड़, नावाडीह, लुंगर समेत कई इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन में लगे कर्मियों का उत्साह बढ़ाया. केड़ और नावाडीह का इलाका आदिम जनजाति बहुल हैं. केड़ में अब तक 83 जबकि नावाडीह के इलाके में 85 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है, ये सभी इलाके अतिनक्सल प्रभावित है. दोनों इलाके पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर और लातेहार से करीब तीन घंटे की दूरी पर है और जंगलों से घिरा हुआ है. इन इलाकों में पुलिस और सुरक्षाबल पर कई बड़े हमले हो चुके है.