पलामूःजिला के हैदरनगर स्थित प्रखंड सभागार में बुधवार को उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने प्रधान मंत्री आवास योजना, मनरेगा और स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2020-21 के लक्ष्य को पूरा करने के लिए इसके विरूद्ध शत-प्रतिशत योजनाओं का निबंधन और जियो टैग करने का निर्देश दिया. साथ ही 2016-19 की लंबित योजनाओं को जल्द पूरा कराने की हिदायत दी.
प्रत्येक दिन 100 मजदूरों को रोजगार
उप विकास आयुक्त शेखर जमुआर ने कहा कि मनरेगा के तहत प्रति पंचायत प्रत्येक दिन 100 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराया जाए. इसके लिए ग्रामसभा के माध्यम से योजनाओं का चयन किया जाए. मनरेगा की समीक्षा के दौरान उन्होंने पंचायत सचिव नरेंद्र पांडेय और राजेंद्र सिंह के द्वारा संबंधित पंचायत में चल रही योजनाओं की जानकारी नहीं देने पर नाराजगी व्यक्त की.
इसे भी पढ़ें-सीवरेज-ड्रेनेज का अधूरा काम पूरा करने के लिए रि-टेंडर, निगम ने रखी 24 महीने में काम पूरा करने की शर्त
पूर्वी और पश्चिमी पंचायत में मनरेगा योजना
पंचायत सचिव गिरवर उरांव ने बताया कि पूर्वी और पश्चिमी पंचायत में ये पंचायत शहरी क्षेत्र में है इसलिए मनरेगा योजनाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है. स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत शौचालय का निर्माण जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जिन लाभुकों ने शौचालय का निर्माण पूरा करा लिया है, उन्हें जिला स्तर से राशि का भुगतान जल्द कराया जाएगा.
आम बागवानी के कार्यों की समीक्षा
बैठक में जेएसएलपीएस के माध्यम से मनरेगा के तहत आम बागवानी के कार्यों की भी समीक्षा की गई. बाद में उप विकास आयुक्त ने परता ग्राम पंचायत में लगाई गई आम बागवानी के कार्य का निरीक्षण भी किया. बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल देव, प्रभारी मनरेगा बीपीओ सह पीएमएवाई के प्रखंड समन्वयक संतन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार, जेएसएलपीएस के बीपीएम नितेश कुमार, बीपीआरओ गिरवर उरांव, सहायक रुंजय कुमार, शशांक कुमार, एसबीएम के प्रखंड समन्वयक परशुराम पासवान, एसएम एचके दयानिधि और कई पंचायत सचिव शामिल रहे.