पलामू: शनिवार को जिले के शहीद भगत सिंह चौक पर वाम दल के लोगों ने नागरिक संशोधन कानून का विरोध किया. झारखंड में विधानसभा चुनाव के कारण आदर्श आचार संहिता लागू है. जिस कारण किसी भी प्रदर्शन और सभा के लिए अनुमति की जरूरत है. भगत सिंह चौक पर वाम दलों के नेता इप्टा के बैनर तले नागरिक संशोधन कानून का विरोध करने पहुंचे थे. इसकी खबर मिलते ही पुलिस उनके पास पहुंची, जैसे ही पुलिस उनके पास गई सभी ने राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया.
CAA के विरोध में वाम नेताओं ने पढ़ा संविधान, हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद पलिस ने छोड़ा - Demonstration of left leaders at Palamu
पलामू के शहीद भगत सिंह चौक पर वाम दलों के नेताओं ने सीएए का विरोध किया. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस शहीद भगत सिंह चौक पहुंची और नेताओं को गिरफ्तार कर थाना ले गई. वहीं, सभी नेताओं को पुलिस ने कुछ घंटों बाद रिहा कर दिया.
![CAA के विरोध में वाम नेताओं ने पढ़ा संविधान, हिरासत में लिए जाने के कुछ घंटों बाद पलिस ने छोड़ा Demonstration of left leaders at Palamu Shaheed Bhagat Singh Chowk](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5451068-thumbnail-3x2-newala.jpg)
प्रदर्शन करते वाम दल के नेता
देखें पूरी खबर
ये भी देखें-धनबादः कृषि बाजार प्रांगण समिति को बनाया गया बज्रगृह, व्यपारियों को हो रही भारी परेशानी
जिसके कुछ देर बाद वाम दलों के नेताओ ने भारतीय संविधान के प्रस्तावना को भी पढ़ा. इसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में लिया और मेदिनीनगर टाउन थाना गई. गिरफ्तारी की कुछ घंटों बाद सभी को छोड़ दिया गया. वाम दलों के नेताओं ने कहा कि नागरिक संशोधन कानून देश को विभाजित करने वाला है. हिंदुस्तान की रक्षा के लिए हजारों लोग सड़कों पर उतरे है.