झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

डिलीवरी ब्वॉय ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी के 35 लाख रुपये लेकर फरार, कैश ऑन डिलीवरी के पैसे हड़पे - मेदिनीनगर टाउन थाना

कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट के डिलीवरी ब्वॉय ने कंपनी को 35 लाख रुपये की चपत लगा दी है. कंपनी का पलामू में डिलीवरी ब्वॉय सामानों की कैश ऑन डिलीवरी के इकट्ठा रुपये लेकर भाग गया. कंपनी के प्रतिनिधि ने मेदिनीनगर टाउन थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.

Delivery boy in Palamu absconded with Rs 35 lakh of Blue Dart courier company
डिलीवरी ब्वॉय ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी के 35 लाख रुपये लेकर फरार

By

Published : Oct 13, 2021, 8:50 PM IST

Updated : Oct 13, 2021, 8:55 PM IST

पलामूःजिले के एक डिलीवरी ब्वॉय ने कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट को लाखों की चपत लगा दी. ब्लू डार्ट कुरियर कंपनी ने बुधवार को मेदिनीनगर टाउन थाना में अपने फरार डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. कंपनी के प्रतिनिधि ने उस पर 35 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है.

ये भी पढ़ें-डिलीवरी ब्वॉय ने ऑर्डर में देरी होने पर रेस्टोरेंट संचालक को मारी गोली

त्योहारी मौसम का लाभ उठाने के लिए तमाम ई-कॉमर्स कंपनी ऑफर दे रहीं हैं. इस ऑफर के प्रस्ताव को आम लोग भी हाथों-हाथ ले रहे हैं. ऑनलाइन कंपनी के सामान को कुरियर कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों तक पहुंचा रहे हैं, यही डिलीवरी ब्वॉय ग्राहकों से (कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन अपनाने वाले ग्राहकों से)कैश लेकर कंपनी तक पहुंचाते हैं. कुरियर कंपनी ब्लू डार्ट के प्रतिनिधि ने मेदिनीनगर थाना पुलिस को बताया कि डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार ने छह से लेकर नौ अक्टूबर तक के कलेक्शन के पैसे को अपने पास रख लिए हैं और पिछले चार दिनों से फरार है.

डिलीवरी ब्वॉय पैसे लेकर फरार

कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि आरोपी के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. परिजनों ने भी उससे अपना रिश्ता होने से इंकार कर रहे हैं. कंपनी के प्रतिनिधि ने पुलिस को बताया कि डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार ने डिलीवरी के सारे पैसे अपने दो निजी खातों में ले लिए था. कंपनी ने रुपये वापस करने के लिए कहा तो उसने कंपनी के खाते में पैसे डालने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसने ऐसा नहीं किया और सारे पैसे लेकर फरार हो गए. वह अपने खातों से भी रुपये निकाल चुका है.

आरोपी की पत्नी ने दी गायब होने की तहरीर

इधर आरोपी डिलीवरी ब्वॉय रजनीश कुमार की पत्नी ने मेदिनीनगर टाउन थाने में एक आवेदन देकर उसके गायब होने की सूचना दी है. टाउन थाने के थानेदार अरुण कुमार माहथा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 13, 2021, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details