पलामू:मंगलवार की रात नौ बजे पलामू की बेटी दीपज्योति कौन बनेगा करोड़पति के हॉट सीट पर नजर आएंगी. दीपज्योति इस शो के लिए सेलेक्ट हुई हैं. फिलहाल दीपज्योति पलामू में हैं और मां दुर्गा की पूजा में लीन हैं.
दीपज्योति कौन बनेगा करोड़पति शो से कितना पैसा जीत पाई हैं इसका खुलासा शो में ही हो पाएगा. वो 18 सितंबर को मुंबई गई थी, जहां पहली बार फास्टेस्ट फिंगर में वह सेलेक्ट नही हो पाई थी. दोबारा 28 सितंबर को वह फास्टेस्ट फिंगर राउंड में सेलेक्ट हो गई. दीपज्योति के शो को लेकर पलामू में काफी उत्साह है, लोग बेसब्री से शो टेलीकास्ट होने का इंतजार कर रहे हैं.