पलामू: कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील का असर पलामू में शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक दिखा. लोग घर में चौखट पर खड़ा हो कर दीप जलाया, जबकि अपने-अपने घरों में लाइट को नौ मिनट के लिए बुझा दिया गया.
पलामू पूरा इलाका नक्सल प्रभावित है, जबकि 40 प्रतिशत से अधिक इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. नक्सल प्रभावित इलाकों के लोगों ने प्रधानमंत्री के अपील में अपने-अपने घरों की लाइट बुझा दी. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बाजार इलाके में लोग अपने-अपने घरों के दरवाजे पर खड़े हुए और दीप जलाया. मोमबत्ती के कमी के कारण लोगों ने मोबाइल लाइट जलाया.