पलामूः हरिहरगंज प्रखंड के खड़गपुर गांव में कई ग्रामीणों को पीएनबी की सुल्तानी शाखा से ऋण वसूली का नोटिस जारी किया गया है. गांव में नोटिस पहुंचने से हड़कंप मचा है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने बैंक से कोई ऋण नहीं लिया है, नोटिस पहुंचने पर ही उन्हें फर्जीवाड़े का पता चला है.
ये भी पढ़ें-नक्सल प्रभावित इलाके के लोग जिस एसपी अभियान से करते हैं प्यार, अब मूल कैडर में लौटेंगे
पलामू जिले के हरिहरगंज प्रखंड में पीएनबी की सुल्तानी शाखा के कई खाताधारकों के नाम पर फर्जी तरीके से सोलर लाइट के नाम पर ऋण निकाले जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खड़गपुर पंचायत के खड़गपुर गांव निवासी ब्रजेश राम, सकुंतला देवी, बिनोद चौधरी, लखन महतो और कटकोमा गांव के रेवंती देवी ने बताया कि उन्हें मामले की जानकारी तब मिली, जब बैंक की ओर से ऋण वसूली का नोटिस निर्गत किया गया. बिनोद चौधरी ने बताया कि मेरे बचत खाते से बैंक की ओर से ऋण की किस्त चुकाने के एवज में 10 हजार रुपये काट ली गई है, जो अनुचित है.
बैंक से आया ऋण वसूली का नोटिस बीडीओ से की शिकायत
भुक्तभोगियों ने इसकी लिखित शिकायत बीडीओ जागो महतो से करते हुए न्याय दिलाने की गुहार लगाई है. इस संबंध में बीडीओ जागो महतो ने कहा कि भुक्तभोगियों के लिखित आवेदन के आलोक में मामले को संज्ञान में लिया गया है. जांच के बाद जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कानूनी कार्रवाई के लिए उपायुक्त पलामू को प्रतिवेदन सौंपा जाएगा. वहीं इस संबंध में शाखा प्रबंधक रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि मामला उनकी पदस्थापना से पूर्व का है. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी जाएगी.