पलामू: महाराष्ट्र से हुसैनाबाद आने के क्रम में चार दिनों में दो मजदूरों की मौत हो गई है. जिसके बाद विधायक ने पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा देने की मांग की.
पलामू के हुसैनाबाद थाना अंतर्गत बदौलिया गांव के प्रवासी मजदूर अजय चंद्रवंशी की मौत मुंबई से लौटने के क्रम में घर से महज दस किलोमीटर की दूरी पर हो गई. बताया जा रहा है कि मुंबई से किसी वाहन से कुछ मजदूर रविवार की दोपहर हुसैनाबाद पहुंचे थे. वहीं, अजय चंद्रवंशी की तबीयत बिगड़ने पर अन्य मजदूर उसे हुसैनाबाद के जेपी चौक पर उतारकर भाग गए. थाना को सूचना मिली तब अजय चंद्रवंशी को एंबुलेंस से अनुमंडलीय अस्पताल हुसैनाबाद पहुंचाया गया. वहीं, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक मजदूर की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. जिस जगह उसे उतारा गया था, उसी स्थान पर उसका बैग और अन्य सामान भी था. मामले कि सूचना मिलते ही हुसैनाबाद एसडीपीओ विजय कुमार ने पहुंचकर पूरी जानकारी ली. उन्होंने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने उस वाहन से आने वाले अन्य प्रवासी मजदूरों का पता लगाने का निर्देश थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद को दिया है.