झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामूः बारिश में गिरी दीवार, भाई की मौत, बहन की हालत गंभीर - पलामू में बच्चे की मौत

पलामू के सदर थाना क्षेत्र में तेज बारिश के कारण एक घर के दीवार गिर जाने से एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं उसकी बहन की मौत हो गई. इस मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

पलामू मेंं दीवार गिरने से बच्चे की मौत, DEATH OF CHILD IN PALAMU
अस्पताल

By

Published : Aug 26, 2020, 5:59 PM IST

पलामूः बुधवार को पलामू में काफी तेज बारिश हुई. इस बारिश के दौरान दीवार गिरने से भाई-बहन दब गए. मौके पर भाई की मौत हो गई जबकि बहन को गंभीर हालत में मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है.

और पढ़ें- कोयलांचल में बढ़ रहे अपराध पर विधायक ने जताई चिंता, कहा- JMM की सरकार जिम्मेवार

मामले की अनुसंधान में जुटी पुलिस

जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के कौड़िया में चांदनी कुमारी और सोनू कुमार नाम के भाई बहन खेल रहे थे. इसी क्रम में घर की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से भाई- बहन दब गए. सोनू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चांदनी कुमारी को गंभीर हालत में मेदनी राय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार बिना पोस्टमार्टम के सोनू कुमार के शव को परिजन घर ले गए हैं. सदर थाना प्रभारी राकेश कुमार रवि ने बताया कि पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई और पुलिस अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details