पलामू: छतरपुर थाना क्षेत्र करमा चराई कुटिया मोड़ के समीप एक कुंए से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. वहीं, शव मिलने इलाके में सनसनी है. फिलहाल, छतरपुर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
पलामू: कुंए से शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी - पलामू में कुएं से शव बरामद
पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र करमा चराई कुटिया मोड़ के समीप एक कुंए से अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. वहीं, शव मिलने इलाके में सनसनी है. फिलहाल, छतरपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
![पलामू: कुंए से शव बरामद, इलाके में फैली सनसनी Dead body recovered from well in palamu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8761562-thumbnail-3x2-palamu.jpg)
पलामू में कुएं से शव बरामद
पढ़ें-मानव तस्करीः रेस्क्यू होकर 5 साल बाद लड़की लौटी घर, एक सहेली अभी तक लापता
ग्रामीणों के अनुसार, मृतक केरकी खुर्द गांव के उपरधुरा टोला गांव निवासी नागेश्वर सिंह है. लोगों ने बताया कि मंगलवार शाम से ही घर से लापता था. इस मामले में छतरपुर थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिला है. मामले का छानबीन कर जांच की जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार दो दिन पहले घर से लापता होने की सूचना मिली थी.
TAGGED:
पलामू में कुएं से शव बरामद