पलामूः पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा पोखरा में सड़क किनारे युवक का शव मिला है. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो पाटन थाने की पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची. शव के पास से क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है. पुलिस ने युवक की पहचान नावा बाजार थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के रहने वाले चितरंजन कुमार सिंह के रूप में की है.
पलामू में सड़क किनारे मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - पलामू न्यूज
पलामू में युवक का शव मिला है. पाटन थाना क्षेत्र के हिसरा पोखरा में सड़क किनारे शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःDead Found in Palamu: पलामू में मिला लातेहार के अरुण का शव, हत्या की आशंका
मिली जानकारी के अनुसार चितरंजन कुमार सदर थाना क्षेत्र के सुआ कौड़ियां में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचा था. इस कार्यक्रम के बाद युवक गायब था. पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना का मामला लगता है. हालांकि, दुर्घटना कब हुई किसी को कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं, युवक के परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है.