पलामू: जिले के हैदरनगर स्थित भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के 35 वर्षीय बेटे दिलीप पासवान का शव शुक्रवार को कुवैत से हैदरनगर लाया गया. शव मंगाने में स्थानीय सांसद विष्णुदयाल राम और लोजपा के सांसद चिराग पासवान की अहम भूमिका रही.
इराक के कुवैत में काम के दौरान टायर फटने से भाई बिगहा निवासी नरेश पासवान के पुत्र दिलीप पासवान की मौत 23 जुलाई को हो गई थी. खबर मिलने के बाद स्थानीय मुखिया कमलेश सिंह ने सांसद विष्णुदयाल राम से संपर्क कर शव मंगाने का आग्रह किया था. कुवैत की कंपनी जिसमें दिलीप काम करता था, उसी ने घर तक शव पहुंचाने की व्यवस्था की. कुवैत से कोलकाता हवाई जहाज से और कोलकाता से वाहन के जरिए शव को हैदरनगर लाया गया. शव के पहुंचते ही घर मे कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.