पलामू:प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के बीचो-बीच मौजूद बड़ा तालाब से एक नवजात का शव बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तालाब से कुछ ही दूरी पर पलामू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल है, जबकि कई निजी क्लिनिक संचालित हैं.
मेदिनीनगर के बड़ा तालाब से नवजात का शव बरामद, तालाब के आसपास हैं कई निजी क्लिनिक - पलामू के तालाब से नवजात का शव बरामद
कोरोना काल के दौरान पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में नवजात के शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. शहर के बड़ा तालाब के किनारे बच्चे के शव को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया. बच्चा कुछ ही सप्ताह का है.
कोरोना काल के दौरान जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के भीड़-भाड़ वाले इलाके में नवजात के शव मिलने से आसपास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. शहर के बड़ा तालाब के किनारे बच्चे के शव को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंचकर मामले को संज्ञान में लिया. टॉउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. बच्चे को जिंदा फेंका गया है या हत्या करने के बाद फेंका गया है, इसकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा. नवजात कुछ ही सप्ताह का प्रतीत होता है. फिलहाल पुलिस तालाब के अगल-बगल के भवनों के सीसीटीवी को भी खंगाल रही है.