पलामूःजिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के बभंडी गांव में मां और उसकी एक बेटी का शव कुएं से बरामद किया गया है. मृतका की पहचान गांव की ही चंचला देवी और उसकी बेटी के रूप में हुई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढे़ं- SAHIBGANJ GANGRAPE: आदिवासी युवती के साथ हैवानियत, आरोपियों की तलाश जारी
घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला शव
चंचला और उसकी एक बेटी का शव घर से 100 मीटर की दूरी पर बने कुएं से बरामद हुआ है. घटना के बाद पूरे बभंडी गांव में शोक की लहर है, घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला ने अपने 3 साल की बेटी के साथ खुदकुशी क्यों की इसका अब तक खुलासा नहीं हुआ है.
सुबह 4 बजे महिला ने की खुदकुशी
जानकारी के मुताबिक बभंडी की रहने वाली महिला चंचला की दो बेटी है, एक बेटी प्रियंका जिसकी उम्र 6 साल ओर दूसरी बेटी का नाम पिंकी है जो 3 वर्ष की थी. बताया जा रहा है कि बीते दिनों फोन पर किसी रिश्तेदार से बात करने के बाद चंचला तनाव में थी. घटना सुबह लगभग 4 बजे की है जब महिला अपनी एक बेटी के साथ कुएं में कूद गई, जिसके बाद आसपास के लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.
खुदकुशी का कारण स्पष्ट नहीं
परिजनों के मुताबिक साल 2013 में चंचला की शादी छत्तरपुर थाना क्षेत्र के बभंडी गांव में वीरेंद्र यादव के साथ हुई थी. शादी के बाद वीरेंद्र बाहर रहकर काम करता था जबकि चंचला परिवार के साथ गांव में ही रहती थी. चंचला ने खुदकुशी क्यों की इसको लेकर गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है. जबकि जांच में जुटी पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पहले कुछ भी बताने से इनकार किया है.