पलामू:मेदिनीनगर टाउन थाना इलाके में एक पूर्व डीएसपी की बेटी का शव तालाब से बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस के वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाल लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:कुएं में मिला 8 माह के मासूम का शव, रात से ही था लापता, हत्या की आशंका
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मृतक कंचन कुमारी रिटायर्ड डीएसपी भिखारी राम की बेटी थी. कंचन कुमारी पिछले तीन दिनों से लापता थी , इसकी जानकारी परिजनों ने मेदिनीनगर टाउन थाना की पुलिस को दी थी. पुलिस मामले में अनुसंधान कर ही रही थी कि रविवार की देर शाम मेदिनीनगर के बरलोटा सिंचाई विभाग के पास तालाब में लोगो ने देखा की एक महिला का शव पड़ा हुआ है.
शव देखने के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की जांच में पता चला कि शव कंचन कुमारी का है. वह रिटायर्ड डीएसपी भिखारी राम की बेटी थी. भिखारी राम बिहार के बक्सर के रहने वाले हैं और पलामू में तैनात रहे थे. परिवार फिलहाल पलामू के मेदिनीनगर के चैंपियन चौक के पास किराया के मकान में रहता है.
शव के बरामद होने के मामले में टाउन थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक मानसिक रूप से कमजोर थी और दो दिनों से लापता थी. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भेज दिया है. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि कंचन की मौत कैसे हुई.