पलामू: जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र में कोसियारा जंगल से पुलिस ने एक प्रेमी युगल का शव बरामद किया है. दोनों की पहचान नौडीहा बाजार के रबदा के बच्चु राम और रिंकी कुमारी के रूप में हुई है. घटना कि जानकारी मिलने के बाद नौडिहा बाजार थाना प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए. जिस इलाके से शव बरामद हुआ है वह पूरा इलाका अतिनक्सल प्रभावित है. वहीं दोनों के परिजन भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.
इसे भी पढे़ं:पत्नी के साथ विवाद के बाद पति ने की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
दोनों ने परिजनों को फोन पर बताया मौत को लगा रहे गले
छत्तरपुर एसडीपीओ शंभु कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. जानकारी के अनुसार दोनों के संबंध से परिजन नाराज थे. दोनों ने अंतरजातीय विवाह की थी. घटना से पहले उन्होंने कॉल कर परिजनों को बताया कि मौत को गले लगा रहे हैं. एसडीपीओ ने बताया कि मामला आत्महत्या का लग रहा है, पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है.