पलामूः पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सद्दीक मंजिल चौक के पास गुरुवार को एक महिला सिपाही के पति का शव मिला. सिपाही का पति बबलू साव मेदिनीनगर के कान्दू मोहल्ले का रहने वाला है. मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मृतक बबलू साव की पत्नी पलामू के चैनपुर थाने में तैनात है.
पलामूः चैनपुर थाने में तैनात सिपाही के पति का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव - चैनपुर थाने में तैनात सिपाही
पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सद्दीक मंजिल चौक के पास गुरुवार को चैनपुर थाने में तैनात महिला सिपाही के पति का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
![पलामूः चैनपुर थाने में तैनात सिपाही के पति का मिला शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव dead body of constable husband in Palamu found](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11924697-127-11924697-1622135097853.jpg)
ये भी पढ़ें-देवघर में CYBER CRIME के 10 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 48 हजार नगद समेत कई सामान बरामद
पुलिस के मुताबिक उसे सूचना मिली थी कि टाउन सद्दीक मंजिल चौक के पास एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. इसी सूचना के आलोक में पुलिस मौके पर गई, लेकिन शुरुआत में उसकी पहचान नहीं हो पाई. बाद में उसकी पहचान पलामू के चैनपुर थाने में तैनात सिपाही के पति के रूप में हुई. टाउन इंस्पेक्टर सह थानेदार अरुण कुमार माहथा ने बताया कि बबलू अधिक शराब का सेवन करता था. आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण उसकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.