पलामू: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से दो युवकों का शव बरामद हुआ है. एक युवक का घर में ही फांसी पर लटकता शव मिला. परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. वहीं दूसरे युवक का शव तालाब से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
कुछ लोगों पर धमकी देने का आरोप
पुलिस के मुताबिक पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के पिंडराही गांव में महेंद्र राम नाम के एक युवक का उसके कमरे में फांसी पर लटका शव मिला. महेंद्र के परिजनों ने हत्या का आरोप गांव के कुछ लोगों पर लगाया है. मामले में परिजनों ने नामजद एफआईआर भी दर्ज कराई है. परिजनों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. उसके बाद महेंद्र का शव फांसी के फंदे से झूलता मिला है. हालांकि महेंद्र के शरीर पर कहीं भी चोट के निशान नहीं है. चैनपुर थाना प्रभारी सुनीत कुमार का कहना है कि पहली नजर में आत्महत्या लग रही है, लेकिन पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा.