पलामू: जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र स्थित उदयगढ़ पंचायत के बन्धुडीह गांव में एक युवक का शव बरामद किया गया है. घर के ही समीप खेत में मिलने से हड़कंप मच गया. शव की पहचान थाना क्षेत्र निवासी भोला यादव के रूप में की गई है. ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दी. इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मृतक के पुत्र ने पिता की हत्या का आरोप लगाया है और पुलिस को इस संबंध में आवेदन सौंपा है. मृतक के पुत्र संजय यादव ने आरोप लगाया कि कुछ दिन पहले जब उसके पिता मवेशी ले कर खेत की ओर जा रहे थे, तब गांव के ही उस खेत के मालिक ने धमकी दी थी कि खेत के रास्ते मवेशी लेकर दुबारा गए तो जान से मार देंगें.
पलामू: खेत से लापता युवक का शव, बेटे ने जताई हत्या की आशंका
पलामू के उदयगढ़ पंचायत से एक युवक का शव बरामद किया गया है. जिसके बाद पुलिस को इस बात की सूचना दी गई. मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आशंका जताई है और पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें- LIVE : थोड़ी देर में शुरू होगा दुनिया का सबसे बड़ा कोविड 19 टीकाकरण अभियान
पूरा मामला
मृतक के पुत्र संजय यादव ने बताया कि पिता घर से मवेशी को लेकर चराने गए तो वापस घर नहीं लौटे. सुबह खेत मे उनका शव मिला. इस बाबत संजय ने थाना में आवेदन देकर उसके पिता की हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की करवाई कर रही है. थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार रॉय ने बताया कि अभी मृतक के पुत्र ने आवेदन दिया है, इसपर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ बताया जा सकता है.