पलामू: जिले के पांकी थाना क्षेत्र के बांदुबार के लालीमाटी जंगल से एक 10वीं की छात्रा का शव बरामद हुआ है. स्थानीय बीजेपी नेता की 16 वर्षीय बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई. आशंका जताई जा रही है कि लड़की के साथ मारपीट की गई थी और जिसके लड़की की आंख फोड़ दी गई थी. हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिए शव को पेड़ पर लटका दिया गया था. घटना की जानकारी मिलने के बाद पांकी थाना प्रभारी अशोक कुमार घटनास्थल पर पंहुच गए है. मामले की छानबीन कर रहे है. जानकारी के अनुसार लड़की सोमवार से लापता थी. बुधवार को ग्रामीण जंगल के इलाके में गए, तो लड़की का शव पेड़ से झूल रहा था.
BJP नेता की बेटी की हत्या, आंख फोड़कर पेड़ से लटकाया - बेजेपी नेता की बेटी के साथ दुष्कर्म
पलामू के पांकी थाना क्षेत्र के बांदुबार के लालीमाटी जंगल से एक 10वीं की छात्रा का शव बरामद हुआ है. लड़की की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था. उसकी एक आंख फोड़ दी गई है. लड़की स्थानीय बीजेपी नेता की बेटी है. जानकारी मिलने के बाद पांकी थाना प्रभारी अशोक कुमार घटनास्थल पर पंहुच गए है.
पलामू में पेड़ से झूलता हुआ शव बरामद
ये भी पढ़े-गिरिडीह: पगडंडी पर मिली बच्चे की लाश, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
छात्रा सोमवार से लापता थी, मामले में परिजनों ने मंगलवार को पुलिस को सूचना दी थी. पांकी थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या कर शव को पेड़ से लटकाया गया है. लकड़ी की दाहिने आंख में गहरे जख्म के निशान हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए MMCH में भेज दिया गया है.
Last Updated : Jun 10, 2021, 6:53 AM IST