पलामू: जिले में 24 घंटे बाद भी तालाब में डूबे युवक के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इससे उग्र ग्रामीणों ने सीओ और प्रशासनिक टीम को गांव में ही घेर लिया. आक्रोशित ग्रामीण तालाब को काटकर शव बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला गांव की है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मुरमा काला के द्वारपार गांव के चंद्रदीप रजवार अपने 2 दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए. इस दौरान चंद्रदीप के 2 दोस्त तैरकर बाहर आ गए, जबकि चंद्रदीप तालाब में ही डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब से शव को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए.