झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

24 घंटे बाद भी तालाब से नहीं निकला युवक का शव, आक्रोशित ग्रामीणों ने CO को घेरा

पलामू में तालाब में नहाने के लिए गए एक शख्स की डूबकर मौत हो गई. घटना के 24 घंटे बाद भी तालाब से शव नहीं निकाले जाने पर नाराज ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों को घेर लिया.

हंगामा करते ग्रामीण

By

Published : Nov 6, 2019, 11:14 PM IST

पलामू: जिले में 24 घंटे बाद भी तालाब में डूबे युवक के शव को बाहर नहीं निकाला जा सका. इससे उग्र ग्रामीणों ने सीओ और प्रशासनिक टीम को गांव में ही घेर लिया. आक्रोशित ग्रामीण तालाब को काटकर शव बाहर निकालने की मांग कर रहे हैं. घटना पलामू के उंटारी रोड थाना क्षेत्र के मुरमा कला गांव की है.

वीडियो में देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को मुरमा काला के द्वारपार गांव के चंद्रदीप रजवार अपने 2 दोस्तों के साथ तालाब में नहाने गया था. नहाते वक्त तीनों गहरे पानी में चले गए. इस दौरान चंद्रदीप के 2 दोस्त तैरकर बाहर आ गए, जबकि चंद्रदीप तालाब में ही डूब गया. स्थानीय ग्रामीणों ने तालाब से शव को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन वो सफल नहीं हुए.

ये भी पढ़ें-पश्चिम बंगाल के आपराधिक गिरोह का पर्दाफाश, लूट के मामले में दो गिरफ्तार

बुधवार को ग्रामीणों ने दोपहर तक शव को खोजा, लेकिन वो सफल नहीं हुए. वहीं, दोपहर बाद गोताखोर बुलाए गए. हालांकि वो भी शाम तक शव को नहीं खोज पाए. शव नहीं मिलने के बाद नाराज ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद उंटारी रोड सीओ और प्रशासनिक टीम को घेर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details