पलामूः जिले में एक बंद पड़े स्टोन माइंस से मां और बच्चे का शव बरामद हुआ है. आशंका जताई जा रही है कि मां ने बच्चे के साथ आत्महत्या की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन कर रही है। मां और बेटे के शव को माइंस से बाहर निकाल लिया है. पूरा मामला पलामू के छतरपुर थाना क्षेत्र के बगैया का है. मृतक महिला की पहचान कुसमी देवी और उसके एक वर्षीय बेटे के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंःSuicide In Latehar: लातेहार में युवती ने कर ली आत्महत्या, जंगल में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
माइंस में मिला शवःजानकारी के अनुसार कुसमी देवी अपने बेटे के साथ मंगलवार की शाम से लापता थी. बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीण जब इलाके में माइंस के पास गए तो देखा कि एक महिला का शव माइंस के पानी में तैर रहा है. बाद में महिला की पहचान कुसमी देवी के रूप में हुई. कुसमी देवी के साथ उसके एक वर्ष के नवजात बेटे का शव भी था.
पुलिस ने शुरू की छानबीनः छतरपुर थाना प्रभारी शेखर कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की आगे छानबीन शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि महिला ने बच्चे के साथ आत्महत्या की है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कहानी पता चल पाएगी. पुलिस सभी बिंदुओं पर अनुसंधान कर रही है. मेरी जानकारी के अनुसार कुसमी देवी का ससुराल वालों के साथ विवाद था. ससुराल के लोग कुसमी देवी को मायके से बात नहीं करने देते थे. कुछ महीने पहले विवाद में मारपीट की घटना हुई थी. कुसमी देवी की करीब दो वर्ष पहले बगैया में शादी हुई थी. पिछले दो वर्षों के अंदर छतरपुर की इलाके में यह चौथी घटना है, जिसमें मां ने अपने बच्चों के साथ कुआं या माइंस में कूद कर जान दी है.