झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

टिकट चेकिंग अभियान में डीडीयू रेल मंडल को हुआ काफी मुनाफा, करोड़ों में राजस्व प्राप्त हुआ - टिकट चेकिंग अभियान

Ticket checking campaign in Palamu. डीडीयू रेल मंडल को साल 2023 में टिकट चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली है. डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत पड़ने वाले विभिन्न स्टेशनों में चेकिंग के दौरान जुर्माने के रूप में रेल मंडल को करोड़ों का राजस्व प्राप्त हुआ है.

Ticket Checking Campaign In Palamu
DDU Railway Division

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 9, 2024, 10:10 PM IST

पलामू:पंडित दीन दयाल उपाध्याय रेल मंडल (डीडीयू मंडल) उत्तम यात्री सेवा प्रदान करने को लेकर पूर्णतया प्रतिबद्ध है. मंडल रेल प्रबंधक राजेश गुप्ता के मार्गदर्शन और सीनियर डीसीएम सुधांशु रंजन के नेतृत्व में डीसीएम और एसीएम आदि अधिकारियों की निगरानी में पूरे पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल में बिना टिकट यात्रा पर लगाम लगाने के लिए लगातार सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. बीते वर्ष 2023 में पूरे डीडीयू मंडल में 01 जनवरी से 31 दिसंबर तक बिना टिकट या बिना उचित प्राधिकार यात्रा के लगभग 06 लाख 70 हजार मामले सामने आए थे. जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 37 करोड़, 90 लाख रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ है.

इन रेलखंडों पर चलाया गया था विशेष टिकट चेकिंग अभियानः इस दौरान डीडीयू रेल मंडल के डीडीयू-भभुआ-सासाराम-डेहरी ऑन सोन -अनुग्रह नारायण रोड-गया रेलखंड, सासाराम-गढ़नोखा-बिक्रमगंज-पीरो-आरा रेलखंड और सोननगर-नबीनगर-जपला-मोहम्मदगंज-सिगसिगी रेल खंड के स्टेशनों सहित ट्रेनों में सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस क्रम में मजिस्ट्रेट चेकिंग और विशेष दस्तों द्वारा किलाबंदी कर औचक टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. साथ ही यात्रियों में सदैव उचित टिकट लेकर ही रेल यात्रा करने के लिए जागरूक किया गया.

रेल यात्रियों को टिकट लेकर ही यात्रा करने के लिए किया गया जागरूकः वाणिज्य विभाग द्वारा पूरे डीडीयू रेल मंडल में बिना टिकट यात्रा के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान जारी रहेगा. टिकट काउंटर सहित वेबसाइट, मोबाइल एप और विभिन्न स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट आसानी से लिया जा सकता है. सभी से अनुरोध किया गया कि सदैव उचित टिकट लेकर चयनित श्रेणी के कोच में ही रेल यात्रा करें. बिना टिकट रेल यात्रा दंडनीय अपराध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details