पलामू: जिले में डीसी शशिरंजन ने कई कंटेनमेंट जोन का शनिवार को जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उनकी समस्या को भी सुना. डीसी सबसे पहले मेदिनीनगर के पॉश इलाके माली मोहल्ला स्थित कंटेनमेंट जोन पहुंचे. इस मौके पर मौजूद दंडाधिकारी से उन्होंने आम लोगों के लिए जरूरत के सामान को कंटेनमेंट जोन के बाहर व्यवस्था करने को कहा, क्योंकि माली मोहल्ला के मुख्य बाजार का इलाका है और सील हो गया है. डीसी ने लोगों से कहा कि उन्हें अगर दिक्कत है यो अपनी समस्या को दंडाधिकारी के समक्ष रखें.
पलामू में DC शशि रंजन ने कंटेनमेंट जोन का लिया जायजा, लोगों की सुनी समस्याएं - पलामू में डीसी शशि रंजन ने लोगों की समस्याएं सुनी
पलामू में उपायुक्त शशि रंजन ने कंटेनमेंट जोन का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना. डीसी ने लोगों से कहा कि उन्हें अगर दिक्कत है यो अपनी समस्या को दंडाधिकारी के समक्ष रखें.
ये भी पढ़ें: झारखंड में शुक्रवार को मिले 305 कोरोना संक्रमित मरीज, कुल आंकड़े हुए 5,110
कंटेनमेंट जोन में निरीक्षण के दौरान सिंगरा में पीड़ित परिवार के परिजनों ने एक निजी अस्पताल की शिकायत की. इस दौरान परिजनों ने बताया कि सैंपल की रिपोर्ट आने से पहले ही अस्पताल ने उन्हें छोड़ दिया. इस मामले में डीसी ने अधिकारियों से बातचीत की और कार्रवाई का निर्देश दिया. इस दौरान एसडीएम सुरजीत कुमार सिंह, एससीपीओ संदीप कुमार गुप्ता, डीएसडब्लूओ आफताब आलम, डीपीएम दीपक कुमार मौजूद थे.