झारखंड

jharkhand

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 22, 2023, 8:29 PM IST

ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन के पलामू दौरे को लेकर डीसी ने की तैयारी की समीक्षा, पदाधिकारियों को सौंपी अलग-अलग जिम्मेदारी

CM Hemant Soren visit of Palamu. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पलामू के दौरे पर आने वाले हैं. सीएम पलामू में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे. इस दौरान सीएम कई योजनाओं का उद्घाटना और शिलान्यास करेंगे. सीएम के आगमन की तैयारियों में जिला प्रशासन जुट गया है. DC reviews preparations for CM Hemant Soren visit. CM program in Palamu.

http://10.10.50.75//jharkhand/22-November-2023/jh-pal-03-cm-in-palamu-pkg-7203481_22112023194119_2211f_1700662279_567.jpg
CM Hemant Soren Visit Of Palamu

पलामूःआपकी योजनाआपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन एक दिन गढ़वा, जबकि एक दिन पलामू में रात गुजारेंगे. संभावना जताई गई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 नवंबर को गढ़वा, जबकि एक दिसंबर को पलामू में रहेंगे.

सीएम के दौरे को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों संग की समीक्षाःमुख्यमंत्री के पलामू दौरे को लेकर डीसी शशि रंजन ने बुधवार की शाम जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम का मुख्य कार्यक्रम पुलिस स्टेडियम में आयोजित करने की सहमति बनी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री किसी पंचायत का भी दौरा कर सकते हैं.

सीएम करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटनःवहीं मुख्यमंत्री पलामू और गढ़वा में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में डीसी शशि रंजन ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों के अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है.

विधि-व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर डीसी ने दिए निर्देशःसीएम के संभावित दौरे को लेकर पुलिस लाइन स्टेडियम में विधि-व्यवस्था के साथ-साथ कई बिंदुओं पर तैयारी की समीक्षा की गई.आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा के सैकड़ों लाभुक कार्यक्रम में भाग लेंगे. बैठक में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह सहित कई टॉप अधिकारी मौजूद थे.

बैठक में डीसी ने जिला के सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक अटेंडेंस बनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पदाधिकारियों से कहा है कि बायोमेट्रिक अटेंडेंस नहीं बनाने वाले पर कार्रवाई की जाएगी और उन्हें ड्यूटी से अनुपस्थित समझ जाएगा.

ये भी पढ़ें-पलामू में कांग्रेस ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों के खिलाफ खोला मोर्चा, कहा- गठबंधन की है सरकार, पर लूट के खिलाफ आवाज उठाना जरूरी

ये भी पढ़ें-कांग्रेस का बड़ा आरोप, अधिकारी बीजेपी के एजेंट बनकर कर रहे काम, नए उपायुक्त पूर्व डीसी के फैसलों पर लगा रहे रोक

ये भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन पर एक्सपायर ऑफर लेटर बांटने का आरोप, भाजपा युवा मोर्चा ने फूंका पुतला

ABOUT THE AUTHOR

...view details