पलामूःआपकी योजनाआपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिरकत करेंगे. सीएम हेमंत सोरेन एक दिन गढ़वा, जबकि एक दिन पलामू में रात गुजारेंगे. संभावना जताई गई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 30 नवंबर को गढ़वा, जबकि एक दिसंबर को पलामू में रहेंगे.
सीएम के दौरे को लेकर डीसी ने पदाधिकारियों संग की समीक्षाःमुख्यमंत्री के पलामू दौरे को लेकर डीसी शशि रंजन ने बुधवार की शाम जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान सीएम का मुख्य कार्यक्रम पुलिस स्टेडियम में आयोजित करने की सहमति बनी. उम्मीद जताई जा रही है कि इस दौरान मुख्यमंत्री किसी पंचायत का भी दौरा कर सकते हैं.
सीएम करोड़ों की योजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटनःवहीं मुख्यमंत्री पलामू और गढ़वा में करोड़ों की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे और परिसंपत्ति का वितरण करेंगे. कार्यक्रम में कई मंत्री भी शामिल हो सकते हैं. बैठक में डीसी शशि रंजन ने सीएम के कार्यक्रम को लेकर पदाधिकारियों के अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है.
विधि-व्यवस्था सहित कई बिंदुओं पर डीसी ने दिए निर्देशःसीएम के संभावित दौरे को लेकर पुलिस लाइन स्टेडियम में विधि-व्यवस्था के साथ-साथ कई बिंदुओं पर तैयारी की समीक्षा की गई.आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा के सैकड़ों लाभुक कार्यक्रम में भाग लेंगे. बैठक में नगर आयुक्त जावेद हुसैन, अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह सहित कई टॉप अधिकारी मौजूद थे.