पलामू: डीसी शशि रंजन ने गुरूवार को जिले के नक्सल हीट मनातू प्रखंड का जायजा लिया. इस दौरान कई विकास योजनाओं का जायजा लिया और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. डीसी ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को मानव तस्करी और बाल श्रमिकों की तस्करी रोकने को लेकर पहल और मामले में कार्रवाई करने की बात कही.
पलामू: DC ने मनातू प्रखंड का लिया जायजा, बाल संरक्षण को लेकर दिये निर्देश - पलामू में डीसी का जायजा
पलामू के नक्सल हीट मनातू प्रखंड का डीसी ने जायजा लिया. जिसके बाद डीसी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में बाल संरक्षण को लेकर जनप्रतिनिधियों को निर्देश दिये और कहा कि इसके लिए ध्यान देने की जरूरत है.
डीसी शशि रंजन की बैठक
ये भी पढ़े-जमशेदपुर शहर के बीचों-बीच एक स्थान पर 12 साल से लागू है धारा 144, जानिए कहां है वो जगह
बैठक में मनरेगा प्रधानमंत्री आवास योजना और स्वच्छ भारत मिशन की योजनाओं की समीक्षा की गई. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को 60 -40 के अनुपात में कामों पर लगाने हैं. डीसी ने कहा कि बाल श्रमिकों को लेकर सीडीपीओ कार्रवाई करेंगे.