पलामू: क्वॉरेंटाइन सेंटर और मोहम्मदगंज के दो क्वॉरेंटाइन सेंटरों पर रह रहे कोरोना के संदिग्ध मरीजों से वार्ता कर डीसी ने उन्हें हर हाल में 14 दिनों तक क्वॉरेंटाइन रहने की हिदायत दी. उन्होंने कहा कि कोरोना एक जानलेवा बीमारी है. इससे बचने के लिए शारीरिक दूरी बनाए रखना और मास्क लगाना जरूरी है. उन्होंने कहा कि होम क्वॉरेंटाइन में रहने वाले लोग भी अपने घर से बाहर न निकलें. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के भी कई क्वॉरेंटाइन सेंटर के निरीक्षण के साथ-साथ होम क्वॉरेंटाइन लोगों के संबंध में भी उपस्थित अधिकारियों और पंचायत प्रतिनिधियों से जानकारी ली.
पलामू: उपायुक्त ने किया हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश - Lockdown 4.0 in Palamu
पलामू के उपायुक्त डाॅ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने रविवार को हुसैनाबाद अनुमंडल क्षेत्र के कई क्वॉरेंटाइन सेंटरों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: एम्स के मेडिसिन विभाग के पूर्व एचओडी प्रो. पांडे की कोरोना से मौत
उन्हें उनका सत्यापन समय-समय पर करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने सभी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर विधि व्यवस्था के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की जानकारी ली. उपायुक्त ने जायका बदल-बदलकर भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश अधिकारियों को दिया. उपायुक्त के व्यवहार से प्रेरित दंगवार क्वॉरेंटाइन सेंटर और मोहम्मदगंज क्वॉरेंटाइन सेंटर के भर्ती संधिग्ध मरीजों ने क्वॉरेंटाइन अवधि में विद्यालय की साफ-सफाई के साथ-साथ विद्यालय का रंग रोगन श्रमदान कर करने की बात कही. भर्ती लोगों की इस बात पर उपायुक्त और हुसैनाबाद एसडीओ ने उनकी हौसला अफजाई की. अधिकारियों ने भर्ती लोगों के व्यवहार और सोच की सराहना की. इस मौके पर उपायुक्त के साथ हुसैनाबाद के अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार, हुसैनाबाद बीडीओ जय विरस लकड़ा, मोहम्मदगंज बीडीओ प्रदीप दास सहित कई अधिकारी मौजूद थे.