पलामू:कोरोना के इस काल में अस्पतालों की सख्त जरूरत पड़ रही है. कई जगहों को अस्पताल में तब्दिल किया जा रहा है. इसके साथ ही कोरोना मरीजों की जांच में कोई कमी न रहे इसे देखते हुए जिला प्रशासन समय-समय पर औचक निरक्षण भी करते रहता है. इसी कड़ी में पलामू जिले के छत्तरपुर शहर के अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किस तरह से हो रहा है और अस्पताल में व्यवस्था कैसी है, इसका उपायुक्त शशि रंजन ने अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण किया.
ये भी पढ़े-MMCH में खोला गया हेल्प सेंटर, कोविड-19 मरीजों के परिजनों को मिलेगी मदद
उपायुक्त ने व्यवस्था का लिया जायजा
इस औचक निरीक्षण के दौरान उपायुक्त छत्तरपुर अस्पताल पहुंचे और सबसे पहले कोविड सेंटर की व्यवस्था का जायजा अस्पताल के प्रभारी चिकित्सक डॉक्टर राजेश अग्रवाल से लिया. इस दौरान अस्पताल के प्रभारी ने उपायुक्त को बताया कि कोरोना से निपटने के लिए जीवन रक्षक दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.