पलामू:जिला उपायुक्त शशि रंजन ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में डीसी ने पीएम आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन समेत कई योजनाओं की समीक्षा की. मार्च में वित्तीय वर्ष समाप्त हो रहा है. इसे लेकर उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को टारगेट पूरा करने का निर्देश दिया.
पलामू: डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ की बैठक, वित्तीय वर्ष का टारगेट पूरा करने का दिए निर्देश - Deputy Commissioner Shashi Ranjan
पलामू में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान पीएम आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन समेत कई योजनाओं की समीक्षा की गई. डीसी ने सभी पदाधिकारियों से वित्तीय वर्ष के टारगेट को जल्द पूरा करने का निर्देश दिया.
उपायुक्त की बैठक
इसे भी पढे़ं: NPU कर्मियों की हड़ताल जारी, दूसरे संगठनों का भी मिला साथ
योजनाओं को जल्द पूरा करने का निर्देश
बैठक में डीसी ने पदाधिकारियों से कहा कि मनरेगा के रेन वाटर हार्वेस्टिंग सुकृत कम पोस्टपेड जैसी योजनाओं को पूरा करें, प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन में हो रही तकनीकी खामियों को जल्द को जल्द दूर करें. बैठक में डीआरडीए के निदेशक स्मिता टोप्पो और सभी एसडीम मौजूद थे.