पलामू:जिला उपायुक्त शशि रंजन ने शुक्रवार को निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में कहा गया कि पलामू में किसानों से धान की खरीद जारी रहेगी. सरकारी गोदाम भर जाने के बाद दूसरे सरकारी भवनों को गोदाम बनाया जाएगा. डीसी ने हर हाल में किसानों से धान खरीदने को कहा है. डीसी ने किसानों से कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर समस्या को रखें. भारतीय खाद्य निगम ने 950 किसानों से 66348 क्विंटल धान खरीदा है.
इसे भी पढे़ं: पलामू: डीसी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ की बैठक, वित्तीय वर्ष का टारगेट पूरा करने का दिए निर्देश
पलामू में एफसीआई ने 66 क्विंटल धान की खरीद की, जगह कम पड़ने पर सरकारी भवनों को बनाया जाएगा गोदाम - अनुश्रवण समिति की बैठक
पलामू में उपायुक्त शशि रंजन ने निगरानी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सदर, हुसैनाबाद और छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी और एफसीआई के अधिकारी मौजूद थे. उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों को किसानों की धान खरीद जारी रखने का निर्देश दिया है.
उपायुक्त ने की बैठक
बैठक में कहा गया कि पलामू में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत 1828157 लाभुक हैं. 21692 लोगों के बीच ग्रीन कार्ड का वितरण किया गया है. डीसी ने पीडीएस के बेहतर संचालन के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिया है. बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सदर, हुसैनाबाद और छतरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी और एफसीआई के अधिकारी मौजूद थे.