झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मोहर्रम को लेकर डीसी ने बुलाई बैठक, आपसी भाईचारे के साथ की त्योहार मनाने की अपील

पलामू में उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी ने शांति समिति की बैठक बुलाई. बैठक के दौरान लोगों से मोहर्रम को आपसी भाई चारे और शांति के साथ मनाने की अपील की गई, साथ ही सोशल मीडिया में विवादित पोस्ट से बचने और किसी भी असमाजिक तत्व के सबंध में तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को देने की अपील की गई.

मुहर्रम को लेकर डीसी ने बुलाई बैठक

By

Published : Sep 5, 2019, 12:14 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना परिसर में जिला उपायुक्त शांतनु कुमार अग्रहरी और पुलिस जिला कप्तान अजय लिंडा के निर्देश पर मोहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गई. इस दौरान प्रशासन ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से बचने और असमाजिक तत्वों की सूचना पुलिस को तत्काल देने की लोगों से अपील की.

मोहर्रम को आपसी भाई चारे और शांति के साथ मनाने की अपील

बैठक के दौरान मोहर्रम को आपसी भाई चारे और शांति के साथ मनाने का निर्णय सामूहिक रूप से लिया गया, साथ ही सभी कमेटी के साथ-साथ प्रखंड के अन्य नागरिकों से प्रशासन ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट से बचने और किसी भी असमाजिक तत्व के सबंध में तत्काल सूचना स्थानीय पुलिस को देने की अपील की.

ये भी पढ़ें-शिक्षक दिवसः शिक्षकों के जज्बे को सलाम, उम्र 80 पार, फिर भी पढ़ाने का जोश बरकरार

पर्व में आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश
बैठक के दौरान डीएसपी शंभू कुमार सिंह ने मॉब लिंचिंग के बारे में विस्तारपूर्वक लोगों को जानकारी दी, साथ ही इससे संबंधित गतिविधियों और समय के बारे में चर्चा की गई.10 तारीख को होनेवाले इस पर्व में आपसी भाईचारा बनाए रखने का भी संदेश दिया गया. चर्चा के क्रम में उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग और बच्चा चोर या इस तरह की अफवाह फैलाने से दूर रहें और किसी भी तरह की अफवाह फैलने पर तुरंत पुलिस सूचित करें, ताकि पलामू पुलिस प्रशासन उस पर सक्रिय हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details