झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

लातेहार में लॉकडाउनः DC और SP ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अधिकारियों को दिए कई निर्देश - लॉक डाउन को लेकर पुलिस ने की पीसी

लातेहार में लॉकडाउन को लेकर डीसी और एसपी ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंडों के अधिकारियों से बातचीत की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Police in Latehar did PC
अधिकारियों को दिए कई निर्देश

By

Published : Mar 23, 2020, 1:38 PM IST

लातेहार: कोरोना वायरस को लेकर पूरे राज्य में लॉकडाउन किए जाने के बाद जिले के उपायुक्त और पुलिस कप्तान ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. इस दौरान सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और पुलिस अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए गए.

देखें पूरी खबर

जिले के उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लॉकडाउन के दौरान आपदा से निपटने के लिए पंचायत स्तर पर राशन मुहैया करायी जाए और जरूरतमंद को दिए जाएं. इसके साथ ही आपूर्ति विभाग की ओर से दो महीने का अतिरिक्त राशन भी वितरण कराया जाए. वहीं राशन की कालाबाजारी की शिकायत मिलने पर तत्काल कार्रवाई की जाए.

ये भी पढे़ं-हर परिस्थिति में आपके साथ हैं, जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, CM सोरेन का ऐलान

जिले के पुलिस कप्तान ने लॉकडाउन की अवधि में किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन न हो इसे लेकर चेक पोस्ट बनाए जाए और जरूरत के हिसाब से ही वाहनों को जांच कर छोड़ा जाए. साथ ही साथ अनावश्यक रूप से कोई भी प्रतिष्ठान या दुकान न खुले इसकी भी जांच की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details