पलामूः जिले की बेटियों ने अपनी कला के माध्यम से बेटियों को बचाने का संदेश दिया है. बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत यूथ सिंह नामधारी महिला कॉलेज में पेंटिंग निबंध सहित कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. यह आयोजन समाज कल्याण विभाग की ओर से किया गया था. इस प्रतियोगिता में 24 से अधिक कॉलेजों की छात्राओं ने भाग लिया और बेटियों को बचाने का संदेश दिया.
जनता दरबार में डीसी ने 40 ग्रामीणों की सुनी समस्या
डीसी शशि रंजन ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. इस दौरान डीसी ने 40 से अधिक ग्रामीणों की समस्या सुनी. अधिकतर समस्या जमीन विवाद से जुड़ी हुई थी. बिक्री मामले में संबंधित अधिकारियों को समस्याओं को दूर करने का निर्देश दिया. डीसी प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन करते हैं.