पलामूःएक व्यक्ति ने अपनी बेटी का अपहरण का आरोप लगाते हुए अपने दामाद पर ही थाने में एफआईआर दर्ज करायी थी. मामले में पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो चौंकाने वाली जानकारी निकल कर सामने आयी. दरअसल, पुलिस ने लड़की को उसके प्रेमी को घर से बरामद किया है. वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रेमी फरार हो गया है. मामला पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र का है. दरअसल, सदर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में रविवार को शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसकी बेटी छठ पूजा के दौरान से गायब है.
Palamu Police Reveal Kidnapping Case: बेटी रह रही थी प्रेमी के पास, पिता ने दामाद पर कराया था अपहरण का केस - झारखंड न्यूज
छठ पूजा के समय से गायब विवाहिता को पुलिस ने उसके प्रेमी के घर से बरामद कर लिया है. मामले में विवाहिता के पिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने दामाद और ससुराल पक्ष पर पुत्री का अपहरण करने का आरोप लगाया था. वहीं पुलिस की जांच में सारा मामला खुलकर सामने आ गया. पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है.
दामाद और ससुराल पक्ष पर लगाया था लड़की का अपहरण करने का आरोपःआरोप लगाया था कि दामाद और ससुराल वालों ने लड़की का अपहरण कर लिया है. उसका दामाद दूसरी शादी करना चाहता है. इस कारण उनकी बेटी का अपहरण किया गया है. मामले में सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने अनुसंधान शुरू किया तो कई जानकारी मिली. थाना प्रभारी गौतम कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने पांकी के तेतराई के इलाके से लकड़ी को बरामद कर लिया. दरअसल, लड़की अपने प्रेमी राजकुमार भुइयांन के घर पर रह रही थी. छापेमारी के दौरान प्रेमी मौके पर मौजूद नहीं था. पुलिस लड़की को बरामद कर थाना लायी है.
लड़की का शादी से पहले से प्रेस संबंधःजानकारी के अनुसार लड़की की शादी एक वर्ष पहले पलामू के पड़वा थाना क्षेत्र के रहने वाले श्यामसुंदर नामक युवक के साथ हुई थी. शादी के पहले लड़की का प्रेमी राजकुमार के साथ संबंध था. लड़की प्रेमी के साथ रहना चाहती थी. जिस कारण वह उसके साथ भाग गई थी. लड़की ने बीए तक की पढ़ाई की है और पति कारोबारी है. वहीं प्रेमी राजकुमार घर पर ही छोटा-मोटा काम करता है. पढ़ाई के दौरान लड़की और राजकुमार के बीच नजदीकी बढ़ी थी. थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि लड़की के पिता ने अपहरण का एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. उन्होंने बताया कि देर से सूचना और एफआईआर पर पूछने पर परिजनों ने पुलिस को गोलमोल जवाब दिया था. उन्होंने बताया कि दोनों पति-पत्नी के बीच पहले सामाजिक पंचायत भी हुई है. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले में आगे की अनुसंधान और कार्रवाई कर रही है.