पलामूः जिला में कोविड 19 के संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. इन सबके बीच पलामू से बड़ी खबर निकल कर सामने आई है कि जिला के विभिन्न इलाके में करीब चार लोगों ने कोविड 19 वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है. यह पलामू की आबादी का करीब 20 से 25 फीसदी हिस्सा है.
इसे भी पढे़ं- Ranchi Corona Updates: कोरोना को लेकर रांची के लोगों में नहीं दिख रही सजगता, मास्क के सवाल पर दिए बेतुके जवाब
हालांकि पिछले महीने से पलामू में कोरोना वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. पलामू स्वास्थ विभाग ने वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा है. पलामू में 14 लाख 11 हजार 937 लोगों ने कोरोना का वैक्सीन लिया है. जिसमें से 10 लाख 7 हजार 571 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज लिया है. वहीं मात्र 66 हजार 880 लोगों ने ही कोविड 19 का प्रिकॉशन डोज लिया है. फिलहाल पलामू स्वास्थ्य के पास वैक्सीन उपलब्ध नहीं है.
पलामू सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार का कहना है कि कई ऐसे लोग हैं जो पलामू के अलावा बाहर के भी लोगों से जिला से वैक्सीन लिया है. कई लोगों ने अलग-अलग कंपनियों की वैक्सीन ली है, जिसकी वजह से आंकड़े जमा करने में परेशानी हुई है. उन्होंने बताया कि यही वजह है कि पलामू में वैक्सीन का सेकंड डोज लेने वालों का डाटा उनके पास कम है. पलामू स्वास्थ्य विभाग पूरे मामले में पहल करते हुए सेकंड डोज नहीं लेने वालों का डाटा तैयार कर रही है.
साल 2020 के बाद से पलामू में कोविड 19 के 14 हजार 361 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 111 लोगों की मौत हो चुकी है. जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पलामू में कोविड 19 से रिकवरी रेट 99.44 है. पलामू स्वास्थ विभाग ने एक वर्ष पहले अभियान चलाकर कोविड 19 का वैक्सीन लेने का आग्रह किया था. पूरे मामले में विभाग ने पहल करते हुए कॉल सेंटर के लिए स्थापना किया था और सेकंड डोज नहीं लेने वालों को मॉनिटर किया जा रहा था. पूरे मामले में सरकारी स्तर पर कई सख्ती भी बरती गई थी, इसके बावजूद चार लाख लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज नहीं लिया है.