झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पलामू चौक पर लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति की प्रतिमा है क्षतिग्रस्त, अब तक नहीं पड़ी प्रशासन की नजर - damaged statue of Dr. Rajendra Prasad in Palamu

पलामू के छह मुहान चौक पर स्थापित डॉ राजेंद्र प्रसाद की मूर्ति क्षतिग्रस्त हो गई है. हालांकि इसके रख-रखाव की जिम्मेदारी भारतीय स्टेट बैंक की है, लेकिन इस ओर प्रबंधन का कोई ध्यान नहीं है.

damaged statue of Dr. Rajendra Prasad in palamu
डॉ राजेंद्र प्रसाद की क्षतिग्रस्त मूर्ति

By

Published : Jan 30, 2020, 5:05 PM IST

पलामूः प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर का दिल कहे जाने वाला छह मुहान चौक पर लगी देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा क्षतिग्रस्त हो गई है. प्रतिमा में लगी एक आंख गायब हो गई है. प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी भनक तक नहीं है. छह मुहान से छह अलग-अलग जगहों के लिए रोड जाती है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-बजट 2020 से है किसानों को काफी उम्मीद, कहा- कृषि लोन और बाजार की हो व्यवस्था

दरअसल, यह चौक पलामू का दिल कहा जाता है. अक्सर धरना प्रदर्शन और आंदोलन की शुरुआत यहीं से होती है. सभी जुलूस छह मुहान पर ही आती है. डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा को कब नुकसान हुआ है यह अब तक पता नहीं चल पाया है.

बता दें कि छह मुहान पर 1989 में राष्ट्रपति आर वेंकट रमण ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया था. हाल के दिनों में जिला प्रशासन ने छह मुहान चौक की रख रखाव की जिम्मेवारी भारतीय स्टेट बैंक को दी थी लेकिन इसका कोई खासा असर नजर नहीं आ रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details