पलामू: डाल्टनगंज से भाजपा विधायक आलोक चौरसिया और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिलहाल रांची में आइसोलेट हैं. विधायक आलोक चौरसिया ने फेसबुक अकाउंट से खुद को कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है. विधायक आलोक चौरसिया की बहन कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव हुई थी. विधायक आलोक चौरसिया ने गुरुवार को कोरोना जांच करवाई थी.
डालटनगंज विधायक और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव, रांची में हुए आइसोलेट - डाल्टनगंज से भाजपा विधायक कोरोना पॉजिटिव
झारखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, डाल्टनगंज से भाजपा विधायक आलोक चौरसिया और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों फिलहाल रांची में आइसोलेट हैं.
डालटनगंज विधायक और उनकी पत्नी मिले कोरोना पॉजिटिव
ये भी पढ़ें: चतरा में भीड़ दिखा तालिबानी चेहरा, क्रूर लोगों ने 2 मासूमों को बांधकर बेरहमी से पीटा
रिपोर्ट में वे पॉजिटिव पाए गए और उनकी धर्मपत्नी भी पॉजिटिव पाई गई. विधायक आलोक चौरसिया अपने परिवार के साथ रांची स्थित आवास में रह रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर लिखा है कि डॉक्टरों ने उन्हें एहतियात के तौर पर आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है. उन्होंने आम लोगों से कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है.