झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ANM की बहाली के लिए 10 हजार रुपये मांगी गई घूस, साइबर अपराध से जुड़े हैं तार - सहायक नर्स मिडवाइफरी

पलामू में साइबर अपराध से जुड़ा मामला सामने आया है. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान एएनएम की बहाली प्रक्रिया रोक दी गई थी. अभ्यर्थी को एक कॉल आया, जहां उससे बहाली के लिए 10 रुपये की मांग की.

Cybercrime case in Palamu
स्वाथ्य विभाग

By

Published : May 6, 2020, 6:42 PM IST

पलामू: जिले में एएनएम के बहाली के लिए अभ्यर्थी से 10 हजार रुपये की घूस मांगी गई है. मामले में पुलिस और स्वाथ्य विभाग ने जांच शुरू कर दिया है. पूरा मामला साइबर अपराध से जोड़ कर देखा जा रहा है.

बता दें कि पलामू में कुछ महीना पहले एएनएम के पद पर बहाली की प्रक्रिया शुरू हुई थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण बहाली प्रक्रिया रुक गई थी. बहाली के लिए एक अभ्यर्थी को कुछ दिनों पहले कॉल गया था, कॉल के माध्यम अभ्यर्थी के आवेदन में गड़बड़ी बता कर 10 हजार रुपये आरटीजीएस करने को कहा गया. नौकरी होने के बाद 20 हजार रुपये और आरटीजीएस करने को कहा गया. अभ्यर्थी ने कॉल करने वाले को कहा कि वह आरटीआई से इसकी जानकारी मांगी.

ये भी देखें-कोरोना में दिख रहा है राजनीति का रंग, पक्ष-विपक्ष में चल रहे हैं बयानों के तीर

अभ्यर्थी ने मामले की जानकारी स्वाथ्य विभाग के अधिकारियों को दी. जिसके बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ. पलामू सिविल सर्जन डॉ जॉन एफ कैनेडी ने मामले में पलामू एसपी से कार्रवाई की मांग की है. मेदिनीनगर टाउन थाना प्रभारी अरुण कुमार माहथा ने बताया कि पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है. अभी तक लिखित शिकायत किसी ने नही किया हैं. मामला साइबर ठगी का लगता है. कॉल करने वाले का लोकेशन बिहार के इलाके का हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details