पलामूः जिले में साइबर अपराधियों ने पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को निशाने पर लिया है. साइबर अपराधी सोशल मीडिया पर पुलिस प्रशासनिक और जनप्रतिनिधियों का फर्जी प्रोफाइल तैयार कर रहे हैं. फर्जी प्रोफाइल के आधार पर वह लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. वहीं, साइबर अपराधियों ने दो सीनियर अधिकारी, जिला परिषद सदस्य समेत कई वीआईपी का प्रोफाइल तैयार किया है. मामले में सभी ने एफआईआर दर्ज करवाया है, जिसके बाद साइबर थाना की टीम जांच कर रही है.
सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने का प्रयास
साइबर अपराधी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे हैं. दरअसल, किसी व्यक्ति की फर्जी आईडी तैयार कर उसके परिचितों से पैसे की मांग कर रहे हैं. पलामू साइबर थाना में हर महीने आधा दर्जन से अधिक मामले सोशल मीडिया पर ठगी या छेड़छाड़ से जुड़े दर्ज हो रहे हैं. अगस्त में सोशल मीडिया में फर्जी प्रोफाइल के 7 मामले दर्ज हुए. कई मामले जो पुलिस तक पहुंचे ही नहीं हैं.