पलामू: जिले में एक दर्जन के करीब दुकानदारों को साइबर अपराधियों ने निशाना बनाया है. सभी दुकानदारों को सीआरपीएफ कैम्प में सप्लाई के नाम पर ठगी का शिकार बनाया गया है. अब पूरे मामले में साइबर थाना की पुलिस अनुसंधान कर रही है. साइबर अपराधी हरियाणा में बैठकर दुकानदारों को ठग रहा है. ठगी का शिकार होने वालों में स्पोर्ट्स, सीमेंट, कपड़ा, ड्रेस आदि के दुकानदार शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-जामताड़ा में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, ओडिशा के कारोबारी के खाते से उड़ाए थे 89 हजार रुपए
दुकानदारों को सीआरपीएफ कैंप में सप्लाई के नाम पर आता है कॉल
दरअसल, पलामू रेंज में तैनात एक सीआरपीएफ बटालियन के नाम पर दुकानदारों को कॉल आता है. कॉल करने वाला खुद को सीआरपीएफ का जवान बताता है और कैम्प में सप्लाई के लिए ऑर्डर देता है. पलामू के रेडमा के इलाके का एक सीमेंट दुकानदार को साइबर अपराधी ने कॉल कर 200 बोरा सीमेंट का आर्डर दिया. सीमेंट दुकानदार जब सीआरपीएफ कैम्प में पंहुचा तो पता चला कि कोई ऑर्डर नहीं दिया गया है. ऑर्डर देने वाला व्यक्ति सीआरपीएफ में तैनात ही नहीं है.
इससे पहले साइबर अपराधी ने भुगतान के विषय में दुकानदार को बताया कि उसके पास रिकवरी अकाउंट है. बिल के भुगतान के लिए सामान की कीमत जितनी राशि जमा करनी होगी. उसके बाद दुकानदार के खाते में दोगुनी राशि चली जाएगी. साइबर अपराधी सबसे पहले दुकानदार को बोलता है कि उसके खाते में पांच रुपये भेजो, उसके बाद साइबर अपराधी 10 रुपये वापस भेजता है. साइबर अपराधी के झांसे में आने के बाद दुकानदार बिल की राशि को भेज दे रहे हैं.
हरियाणा में बैठ कर कर रहा ठगी का शिकार, ऑर्डर देने के बाद भेजता है परिचय पत्र
साइबर थाना की पुलिस ने जांच के क्रम में पाया है कि ठगी करने वाला व्यक्ति हरियाणा से कॉल कर रहा है. साइबर थाने के अनुसार साहिल नामक व्यक्ति खुद को सीआरपीएफ का अधिकारी बता रहा है और दुकानदारों को ठगी का शिकार बना रहा है. दुकानदार को वह सीआरपीएफ का परिचय पत्र, पैन कार्ड, आधार कार्ड भेजता है, जो सब फर्जी होता है.