झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

सीडब्ल्यूसी ने परिजनों से बालिका को किया रेस्क्यू, यह था मामला - रांकि कला

पलामू में परिजनों से एक बालिका को रेस्क्यू किया गया है. परिजन 30 मई को उसकी शादी की योजना बना रहे थे. सूचना पर पहुंची टीम ने पहले उसकी शादी करने के लिए समझाया पर वे नहीं माने. इस पर टीम ने बालिका को रेस्क्यू कर लिया. उसे बालिका गृह में भेज दिया गया है.

CWC rescues girl from family in Palamu
सीडब्ल्यूसी ने परिजनों से बालिका को किया रेस्क्यू

By

Published : Apr 6, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Apr 6, 2021, 1:06 PM IST

पलामू: जिला प्रशासन ने नाबालिग की शादी की तैयारी कर रहे परिजनों से बालिका को रेस्क्यू किया है, नाबालिग 10वीं की छात्रा है और आगे पढ़ाई करना चाहती है. घटना स्थल पर पहुंची सीडब्ल्यूसी, चाइल्ड लाइन और बाल संरक्षण इकाई की टीम ने नाबालिग को रेस्क्यू कर बालिका गृह में रखा है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-झारखंड में कोरोना वैक्सीन के 94 हजार डोज बर्बाद, फिर भी सराहना के काबिल, आखिर कैसे ?

जानकारी के अनुसार चाइल्ड लाइन और सीडब्ल्यूसी को सूचना मिली थी सतबरवा थाना क्षेत्र के रांकि कला में एक नाबालिग की शादी 30 मई को होने वाली है, जबकि नाबालिग पढ़ाई करना चाहती है. इस सूचना पर बाल संरक्षण पदाधिकारी, चाइल्डलाइन और सीडब्ल्यूसी की टीम ने परिजनों की काउंसिलिंग की. हालांकि काउंसिलिंग के दौरान भी परिजन नाबालिग की शादी करने के लिए अड़े रहे. इस पर टीम ने बच्ची को रेस्क्यू किया और बालिका गृह में भेज दिया.

छह माह में बाल विवाह के पांच मामले

पलामू में छह महीने में बाल विवाह के पांच मामलों की शिकायत दर्ज कराई गई है. सीडब्ल्यूसी के धीरेंद्र किशोर ने बताया कि रेस्क्यू कर बच्ची को बालिका गृह में रखा गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Apr 6, 2021, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details