झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

अपराधियों के निशाने पर सीएसपी, पुलिस ने थाना स्तर पर की समीक्षा - Jharkhand news

पलामू में ग्राहक सेवा केंद्र अपराधियों के निशाने पर हैं (CSP on target of criminals ). पिछले 15 दिनों में दो ग्राहक सेवा केंद्र से लूट हुई है. ग्राहक सेवा केंद्र और उनके संचालकों से लूट के मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए थाना स्तर पर सुरक्षा मुहैया कराएगी.

CSP on target of criminals in Palamu
CSP on target of criminals in Palamu

By

Published : Dec 29, 2022, 5:14 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 5:20 PM IST

पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा

पलामू:बैंकों के ग्राहक सेवा केंद्र एक बार फिर अपराधियों के निशाने पर आ गए हैं (CSP on target of criminals in Palamu). पिछले 15 दिनों के अंदर पलामू में अपराधियों ने दो ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बनाया है और लूट की वारदात को अंजाम दिया है. एक लंबे अंतराल के बाद पलामू और उसके आस पास के इलाके में ग्राहक सेवा केंद्र को अपराधी निशाना बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें:ग्राहक सेवा केंद्र से दो लाख की लूट, दो बाइक पर आए चार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

2020 और 21 में कोविड 19 के पाबंदियां कम होने के बाद अपराधियों ने कई ग्राहक सेवा केंद्र में लूटपाट की थी. इस दौरान पलामू के विभिन्न इलाकों में 24 ग्राहक सेवा केंद्रों को लूटा गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आधा दर्जन से भी अधिक गिरोहों के अपराधियों को गिरफ्तार किया था. एक लंबे अरसे के बाद 2022 के अंतिम महीनों में अपराधिक ग्राहक सेवा केंद्र को निशाना बना रहे हैं. पलामू पुलिस ने भी अपराध के बदले ट्रेंड को लेकर योजना बनाना शुरू कर दिया है. पुलिस अब थाना स्तर पर ग्राहक सेवा केंद्र पर निगरानी करेगी.

पलामू के एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि ग्राहक सेवा केंद्र दूरस्थ इलाकों में संचालित है. थाना स्तर पर सभी ग्राहक सेवा केंद्र के संचालकों के साथ पुलिस बैठक करेगी और सुरक्षा संबंधी समीक्षा करेगी. पुलिस ग्राहक सेवा केंद्र के इलाके में पेट्रोलिंग को बढ़ाएगी और संदिग्ध गतिविधि पर निगरानी रखेगी. एसपी ने बताया कि कई बार ग्राहक सेवा केंद्रों से आग्रह किया गया है कि कैश अधिक होने पर भी पुलिस के संपर्क में रहे, लेकिन अधिकतर ग्राहक सेवा केंद्र पुलिस को किसी भी तरह की जानकारी नहीं देते हैं.


पलामू में संचालित है 300 से अधिक ग्राहक सेवा केंद्र:पलामू के विभिन्न इलाकों में 300 से अधिक ग्राहक सेवा केंद्र संचालित है. यह ग्राहक सेवा केंद्र स्थानीय लोगों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध करवाते हैं. ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ही ग्राम में पेंशन समेत कई सरकारी योजनाओं का भी लाभ ले रहे हैं. ग्राहक सेवा केंद्र को अपराधियों द्वारा निशाना बनाए जाने के बाद पुलिस द्वारा एक गाइडलाइन भी जारी की गई थी. पुलिस ने अपील किया था कि दो लाख से अधिक कैश होने की स्थिति में संचालक जानकारी स्थानीय थाना को उपलब्ध करवाएं. पुलिस इलाके में गश्त करेगी और सुरक्षा को बढ़ाएगी.

Last Updated : Dec 29, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details