पलामू: जिल में पिछले एक दशक से नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सीआरपीएफ का 134 बटालियन युवाओं के खेल प्रतिभा को निखार रहा है. इसके लिए नक्सल प्रभावित इलाके में खेल गतिविधि का आयोजन किया जा रहा है. सोमवार को अतिनक्सल प्रभावित इलाका पांकी में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.
नक्सल विरोधी अभियान में तैनात सीआरपीएफ 134 बटालियन पलामू के युवाओं में खेल प्रतिभा को निखार रहा है. इसके लिए सीआरपीएफ की ओर से लगातार अलग-अलग खेलों के जरिए युवाओं के बीच कार्यक्रम का आयोजन करते रहता है. सोमवार को अतिनक्सल प्रभावित क्षेत्र पांकी में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इस दौरान क्षेत्र के कई टीमों ने खेल में भाग लिया. टूर्नामेंट का आयोजन सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत किया गया था, जहां टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पांकी ने पकरिया को टाई ब्रेकर में हराकर खिताब अपने नाम कर लिया.