झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CRPF ने ग्रमीणों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक, हर बटालियन लगाएगी चार हजार पौधा

पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ के 134 वीं बटालियन ने एक और पहल की है. अब सीआरपीएफ स्थानीय लोगों को पर्यावरण के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रही है. टीम ने ग्रामीणों से अपील की कि पौधा लगा कर पर्यावरण को सुरक्षित करें. उन्होंने कहा कि CRPF की सभी बटालियन चार-चार हजार पौधे लगाएंगी.

CRPF made villagers aware of environment
जवानों ने ग्रमीणों को पर्यावरण के प्रति किया जागरूक

By

Published : Jun 22, 2021, 10:07 AM IST

पलामू: जिले में पिछले दो दशक से नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है. ये जवान नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई लड़ने के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी कर रहे हैं. इस कड़ी में अब केंद्रीय रिजर्व बल ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का बीड़ा उठाया है. इसकी शुरुआत पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर स्थित सीआरपीएफ 134 बटालियन के हेड क्वार्टर से की गई. इसके तहत सीआरपीएफ की हर बटालियन ने चार हजार पौधे लगाने का बीड़ा उठाया है.

ये भी पढ़ें- पलामू: CRPF की टीम एक महीने में पैदल तय करेगी एक करोड़ किलोमीटर का सफर

पूरे देश में CRPF की 252 बटालियन

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पूरे देश में 252 बटालियन तैनात हैं. पलामू में नक्सल विरोधी अभियान में सीआरपीएफ के 134 वीं बटालियन तैनात है. बटालियन की कंपनी चक, मनातू, ताल, हरिहरगंज, डगरा और कुहकुह कला जैसे अति नक्सल प्रभावित इलाकों में तैनात है. सीआरपीएफ 134वीं बटालियन के कमांडेंट अरूण देव शर्मा ने बताया कि पर्यावरण को लेकर जागरुकता अभियान की शुरुआत की गई है. इसकी शुरुआत योग दिवस पर हुई. इसके तहत सीआरपीएफ जवान पिकेट और उसके अगल-बगल पौधे लगाएंगे और ग्रामीणों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करेंगे. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की हर बटालियन 4000 पौधे लगाएगी.

देखें पूरी खबर

कमांडेंट अरूणदेव शर्मा ने बताया कि पूरे जून महीने में आम लोगों से पौधे लगाने की अपील सीआरपीएफ कर रही है और साथ ही पर्यावरण को सुरक्षित करने की अपील की जा रही है.उन्होंने बताया कि बटालियन हेडक्वार्टर से इसकी शुरुआत की गई है. मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी राजीव कुमार झा, टीए पैंते, उप कमांडेंट अंशु माली, विजय कुमार, सीएमओ चंदन कुमार मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details